उत्तराखंड कांग्रेस के महामंत्री गोदावरी थापली नेे मसूरी में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज जिन योजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा है वह कांग्रेस की देन है उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा मसूरी पेट्रोल पंप के पास 32 करोड़ की पार्किंग का शिलान्यास किया गया था। 18 करोड़ के टाउन हॉल का शिलान्यास भी उनके द्वारा ही किया गया था। वहीं मसूरी यमुना पेयजल योजना के मैप के लिए दो करोड़ रुपए हरीश रावत की सरकार द्वारा दिया गया थे। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से शिफनकोर्ट के लोग बेघर घूम रहे हैं और अब जब चुनावी माहौल शुरू हो गया तो शगुफा के नाम पर भूमि पूजन की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन सब से कुछ होने वाला नहीं है क्योंकि भाजपा को अपनी जमीन नजर आ रही है इसलिए आनन-फानन में लोकार्पण और शिलान्यास किए जा रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अभी तक की गई घोषणाओं में से एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई है इससे साफ है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मात्र घोषणा कर रहे हैं परंतु जमीनी स्तर पर जनता सब देख रही है जिसका परिणाम 2022 में देखने को मिलेगा जब एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में प्रदेश का विकास पूरी तरीके से ठप हो गया वही पांच साल में भाजपा मात्र मुख्यमंत्री बदलने में लगी रही। इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर पूर्व छावनी परिषद अध्यक्ष महेश चंद्र मेघ सिंह कंडारी अमित गुप्ता केदार सिंह चौहान आदि मौजूद थे
सुनील सोनकर
संपादक