पहाड़ों की रानी मसूरी में दो साल कोरोन काल के बाद एक बार फिर विंटर लाइन कार्निवल आयोजित होने जा रहा ह।ै मसूरी में तीन दिवसीय विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन होगा। जिसका शुभारंभ 27 दिसंबर को होगा। मसूरी एसडीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में मसूरी एसडीएम कार्यालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों और मसूरी विंटर लाइन आयोजन समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई इसमें कार्निवाल की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। कोरोना काल के बाद मसूरी वासियों और मसूरी होटल एसोसिएशन के द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन कराये जाने का आग्रह किया गया था। जिसके बाद प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय विंटर लाइन कार्निवल का आयोजन कराया जा रहा है जिसको लेकर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।


मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर को कार्निवल का विधिवत शुरुआत की जाएगी और 29 दिसंबर को इसका समापन किया जाएगा। कार्निवल सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक माल रोड पर विभिन्न मंचों पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माल रोड के मुख्य जगहों पर मंच लगाए जाएंगे जहां पर स्थानीय कलाकार प्रदेश की संस्कृति और कला से रूबरू के साथ विभिन्न प्रकार के फन गेम भी आयोजित कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक दिवसीय फूड फेस्टिवल का भी आयोजन कराया जाएगा जिसमें मसूरी और आसपास के क्षेत्र के होटल प्रतिभाग करेंगे। फूड फेस्टिवल के दौरान विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाएगी और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विंटर लाइन कार्निवल की तर्ज पर सुनहरे और लाल रंग से लाइटों से सजाया जाएगा। मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि मसूरी में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के साथ देश विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को प्रदेश की संस्कृति से रूबरू और खानपान से रूबरू कराने के लिए विंटर कोर्निवाल का आयोजन कराया जाता है। उन्होने कहा कि मसूरी विंटर लाइन का शुरुआत 2013 की प्रदेश में आई आपदा के बाद पर्यटन को दोबारा पटरी में लाने के लिए मसूरी नैनीताल और अन्य जगह पर विंटरलाइन कार्निवाल का आयोजन किया जाता रहा है। परन्तु कोरोना काल में विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन पर रोक लग गई थी परंतु एक बार फिर सरकार द्वारा मसूरी में विंटर लाइन का तीन दिवसीय कार्निवाल कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि कार्निवल के दौरान सुरक्षा और कोविड के नियमों का पालन किये जाने को लेकर संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है उन्होंने पुलिस प्रशासन से कोर्निवाल में यातायात को सुचारू किये जाने को लेकर एक्शन प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। जिससे कि स्थानीय लोगों के साथ देश विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।एसडीएम ने समिति के सदस्यों को कार्निवाल में अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रचार-प्रसार के उचित माध्यम अपनाने के निर्देश दिये, जिससे अन्य राज्यों से भी मसूरी विन्टरलाइन महोत्सव में पर्यटकों की आमद बढ़ने के साथ ही राज्य की आर्थिकी एवं पर्यटन प्रदेश का संदेश देश-विदेश में पंहुचे। उन्होने कहा कि कार्निवाल ने देश-विदेश में खूब ख्याति अर्जित की है। इस बार भी विंटर लाइन कार्निवाल पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगा। नगर में क्रिसमस के साथ ही कार्निवाल की भी धूम रहेगी। इस मौके पर सीओ मसूरी नरेंद्र पंत, अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती, मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री अजय भार्गव, मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा, मसूरी व्यापार मंडल महामंत्री जगजीत कुकरेजा, अनिल गोदियाल, सलीम अहमद आदि मौजूद थे।
ReplyForward
|