
मसूरी गोलीकांड की 29वीं बरसी पर केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मसूरी शहीद स्थल पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि आज उत्तराखंड का निर्माण उत्तराखंड के शहीदों और आंदोलनकारी के कारण ही हुआ है और आज तो भी देश विदेश में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वह उत्तराखंड के शहीदों और आंदोलनकारियों के बदौलत है। उत्तराखंड अलग राज्य बना, यह प्रदेशवासियों के त्याग का ही परिणाम है। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों के अनुरूप जो कार्य करना होगा, वह सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के पद्चिन्हों पर चलकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं। उत्तराखंड का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा किया गया जिनको भी याद किया जाना जरूरी है उन्होंने कहा कि अटल जी की सरकार में उनके सहयोगी दल उत्तराखंड बनाए जाने का विरोध किया था परंतु अटल जी द्वारा सभी विरोधों को दर्दनाक करते हुए उत्तराखंड का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपए दिए हैं और कई सारी योजनाओं के तहत काम किया जा रहा है ।उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार बहुत बेहतर काम कर रही है सरकार जन जन तक पहुंचे उनकी समस्याओं का हल करने को लेकर लगातार काम कर रही है। के उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारी का क्षतिज्ञ आरक्षण दिया जाना को लेकर कैबिनेट में पास किया जा चुका है और 5 तारीख से विधानसभा का सत्र में इसका विधेयक पास कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़क की शिक्षा स्वास्थ्य और पलायन को रोकने के लिए लगातार काम किया जा रहा है रोजगार के साधन लगातार तलाशे जा रहे हैं दिसंबर माह में उत्तराखंड में इन्वेस्टर सबमिट आयोजित होना है जिसको तैयारी जोरों पर चल रही है जिससे उत्तराखंड में आर्थिक रूप से मजबूत होगा कई उद्योग स्थापित होंगे और रोजगार के साधन उपलब्ध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चार धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा को बुजुर्गों व लोगो के लिए सुलभ बनाए जाने को लेकर रोपवे का निर्माण कराया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव के तहत जो केंद्र सरकार काम कर रही है उसके परिणाम भी आगे अच्छे देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक टैक्स लगाकर देश के साथ प्रदेशों को आर्थिक स्प ये मजबूत करने का काम किया गया है।

केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने देश में विपक्ष द्वारा बनाए गए इंडिया पर वार करते हुए कहा कि जो दिल से काम करते हैं वह हमेशा जीत हासिल करते है और जो लोग बहुत चालाकी से काम करते हैं वह फेल रहते है। मेरा बेटा मेरी बेटी परिवारवाद को आगे बढ़ाने वाले दलों के नेता कभी कामयाब नहीं होते हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय यात्रा को रोकने के लिए कर आज सभी विपक्षी दल एक हो रहे है जो कुछ समय पहले एक दूसरे के विरोधी थे। परंतु उससे कुछ होने वाला नहीं है उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एक समय पर कांग्रेस पर जमकर बरस कर उनका विरोध करते थे परंतु आज केंद्र में मोदी सरकार को हटाने के लिए हाथ मिला रहे हैं परंतु विपक्षी दल कभी एक नहीं सकते क्योंकि सब के उद्देश्य और चाह अलग-अलग है जो कभी भी पूरी नहीं हो सकती है।