मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पवार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड के निर्माण का लेकर जो उद्देश्य था वह पूरा नहीं हो पाया है। उन्होने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में निवास करने वाले लोगों का मूल निवासी खत्म कर दिया गया वहीं भू कानून बनाया ही नहीं गया है वही प्रदेष में आंदोलन कर बेरोजगारों को प्रदेष सरकार जेल में डालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की परिकल्पना क्या थी और क्या बन गया। उत्तराखंड के पहाड़ में भू माफिया सक्रिय हो गया है जिससे पहाड़ों की कीमती जमीनों को खरीद फरोक्त की जा रही है उन्होंने कहा कि प्रदेषस में बारी बारीह से कांग्रेस और भाजपा ने सरकार बनाई पर सरकारों ने पहाड़ों के साथ अन्याय किया है पहाड़ से पलायन बदस्तूर जारी है ।

उत्तराखंड का विनाश करने में दोनों ही पार्टी कांग्रेस और भाजपा षामिल है क्योंकि दोनो पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू है एक सांप नाथ है दूसरा नागनाथ है यह दोनो पार्टी कभी भी राज्य का भला नहीं कर पाएंगे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को एक बार फिर से सेचना पड़ेगा और प्रदेष में क्षेत्रीय दलों को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक शहीदों का सपना पूरा नहीं होता है उनकी आत्मा को शांति नही मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा राज्य आंदोलन की घोषणा राज्य आंदोलन की शुरुआत की थी और अगर उत्तराखंड क्रांति डालना नही होता तो शायद उत्तराखंड भी नहीं बन पाता । उन्होने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल की अब जिम्मेदारी है कि राज्य को बचाया जाने को लेकर काम करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की नीतियां उत्तराखंड के विरोधी रही है दिल्ली में बैठे हुए लोग पहाड़ का विकास को लेकर नीति नहीं बना सकते है। पवार ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल प्रतिदिन एकजुट है और उत्तराखंड क्रांति दल में कोई भिखराव नहीं है और नए सिरे से उत्तराखंड क्रांति दल को दोबारा से खड़े करने की कवायत की जा रही है और जल्द उत्तराखंड मजबूत बनाकर एक बड़ी लड़ाई के लिए तैयार हो रही है।