शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद ,बीच0एस0 द्वारा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री रविन्द्र जुगरान को सम्मानित किया गया। अर्जुन यादव व गौरव खंडूड़ी द्वारा रवीन्द्र जुगरान को गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बीके प्रसाद द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। परिषद के अध्यक्ष अर्जुन यादव व सचिव गौरव खंडूड़ी ने सभा समारोह में अवगत कराया कि सरकार ने जिस प्रकार षडयंत्र के तहत कई महाविद्यालयों को केन्द्रीय विश्वविधालय से हटाकर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध किया जाने का फरमान जारी किया था। जिस पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र जुगरान द्वारा छात्रों के हितों को लेकर सरकार शासन से लेकर न्यायालय तक संघर्ष किया और परिणाम स्वरूप सभी महाविद्यालय पूर्व की भांति हेमवती नन्दन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय से ही संबद्ध रहें जाने के निर्देश जारी किये गए।
कर्मचारी परिषद के विनय कुमार व पूर्व यशवीर सिंह ने कहा कि हमें जुगरान जी को विधानसभा पहुंचाना चाहिए ताकि उत्तराखंड के समूचे विकास को लेकर उस दिशा में कार्य कर सके। राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष व डीबीएस महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व पूर्व पार्षद वीरेन्द्र रावत (बीरी) ने कहा कि रविन्द्र जुगरान ने छात्र जीवन से लेकर राज्य आन्दोलन तक हमेशा हमें उनके नेतृत्व में चलने का मौका मिला।सम्मान समारोह में मुख्यरूप से रवीन्द्र जुगरान, बीव केव प्रसाद , जगमोहन सिंह नेगी, वीरेन्द्र रावत, अध्यक्ष अर्जुन यादव व सचिव गौरव खंडूड़ी, विनय कुमार, बीव एसव पंवार ,संरक्षक राजन जी यशवीर सिंह, सर्वेश कुमार , राम सिंह , कोषाध्यक्ष जगदीश , बीव केव शुक्ला आशीष बिष्ट , प्रदीप कुकरेती, विनय कुखशाल, विकास कुमार, योगेश कुमार, चेतन शर्मा के साथ ही स्टाफ व छात्र मौजूद रहे।