चुनाव प्रचार के अंतिम दिन टिहरी संसदीय क्षेत्र से इण्डिया गठबंधन के कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मसूरी मलिंगार चौक से गांधी चौक तक विशाल रोड षो निकालकर लोगों ने कांग्रेस को वोट देने की अपील की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि जनता ने भाजपा को सबक सिखाने का मन बना लिया है इस बार टिहरी संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन भारी मतो से जीत हासिल करने जा रही है। उन्होने कहा कि टिहरी संसदीय क्षेत्र की जनता ने विश्वास पैदा कर दिया है कि टिहरी संसदीय क्षेत्र के साथ देश में परिवर्तन होने जा रहा है। उन्होने कहा कि टिहरी संसदीय क्षेत्र में राजा रानी और प्रजा की लडाई बन गई है। और लड़ाई जनता जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की जवाबदारी और जिम्मेदार सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि ससद में सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगा और उवाल पूछे भी जायेगे। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किये गए सभी घोटाले कि जांच बिठाकर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश को इस स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया कि गरीब गरीब होता जा रहा है और कुछ उद्योगपतियों को अमीर बनाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब वह कांग्रेस से मसूरी के विधायक थे तो उनको उत्तराखंड में उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिला था और अब वह जनता के सहयोग से सांसद बनेंगे जा रहे है और वह जनता को विश्वास दिलाते हैं कि टिहरी संसदीय क्षेत्र से उत्कृष्ट सांसद का भी सम्मान दिलाने का काम करेगें। उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी द्वारा 400 पर का नारा लगाया जा रहा है परंतु जो समीकरण दिख रहे हैं भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल 180 सीटों भी नहीं जीत रही हैं और 300 सीटों में भारतीय जनता पार्टी और इंडिया गठबंधन की आमने-सामने की टक्कर है। उन्होंने कहा कि पहले सभी दल अलग-अलग चुनाव लड़ते थे जिससे वोट बट़ जाता था परंतु इस बार इंडियन गठबंधन की मजबूत गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ रहा है और इस बार भारतीय जनता पार्टी को किसी प्रकार का कोई मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश पहुंचे परंतु उन्होंने अंकिता भंडारी को लेकर एक भी शब्द नहीं कहा क्योंकि अंकिता भंडारी की हत्या के पीछे भारतीय जनता पार्टी के नेता शामिल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अंकिता भंडारी को लेकर उत्तराखंड सदन में सवाल उठाए गए और अब जब लोकसभा का चुनाव जीतेंगे तो संसद में भी इस सवाल को उठाया जायेगा।