मसूरी में दीपावली के पर्व को लेकर प्रशासन द्वारा पटाखों की दुकानों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया वही पटाखों विक्रेताओं को नियमों के अनुरूप और ग्रीन पटाखे बेचने के लिए ही निर्देश दिए गए ।मसूरी एसडीएम मनीष कुमार के निर्देश के बाद नायब तहसीलदार दिनेश डोभाल के द्वारा प्रशासन और पुलिस की टीम के साथ मसूरी में गांधी चौक, पिक्चर पैलेस और घंटाघर बाजार का निरीक्षण किया गया वहीं पटाखों को बेचने के लिए दिए गए लाइसेंस की भी जांच की गई। इस मौके पर पटाखे बेचने के लिए प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों को हर हाल में पालन किये जाने को लेकर पटाखे विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए।
नायब तहसीलदार दिनेश डोभाल ने कहा कि मसूरी के सभी पटाखे विक्रेताओं के लाइसेंस की जांच की जा रही है वहीं लाइसेंस को लेकर दी गई शर्तो के तहत ही पटाखे की दुकान लगाने की अनुमति दी गई है ऐसे में जिन लोगों ने लाइसेंस की शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है उन को चेतावनी दी गई है और तत्काल दुकान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं ।उन्होंने कहा कि ग्रीन पटाखों की बिक्री करने की अनुमति है ऐसे में अगर प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे बेचते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। नायब तहसीलदार दिनेश डोभाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी पटाखे विक्रेता नियम अनुसार पटाखे बेचते हुए पाये गए हैं उन्होंने कहा कि सभी पटाखे विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है कि अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करेगा तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और फायर सर्विस की टीम भी द्वारा लगातार दीपावली के पर्व तक समय-समय पर पटाखों की दुकानों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि किसी प्रकार की कोई घटना ना हो। उन्होंने कहा कि घंटाघर बाजार सबसे पुराना बाजार है और यहां पर यातायात व्यवस्था के साथ बाजार में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है वहींघंटाघर बाजार में वाहनों की आवाजाही पर भी पूर्ण रूप से दीपावली तक प्रतिबंधित कर दी गई है जिससे कि किसी प्रकार की दिक्कत लोगों को ना हो।