
मसूरी में मसूरी सीओ अनिल कुमार जोशी के द्वारा मसूरी के वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक की गई वही उनके समस्याओं को सुना गया। सीओ मसूरी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर अपने और कोतवाली के नंबर को वरिष्ठ नागरिकों के साथ साझा किया गया। उन्होंने बताया कि मसूरी में कई ऐसे वरिष्ठ जो अकेले रहते हैं ऐसे में उसकी सुरक्षा का जिम्मा मसूरी पुलिस को दिया गया है उन्होंने कहा कि मसूरी पुलिस द्वारा समय-समय पर सभी वरिष्ठ नागरिकों के घरों में जाएंगे और उनका हाल-चाल लेगे और उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी वरिष्ठ नागरिकों को कोई समस्या है तो वह उनके उनके नंबर या कोतवाली के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होने बताया कि वरिष्ठ नागरिको के मोबाइल पर उत्तराखंड पुलिस ऐप डाउनलोड किया गया इस ऐप के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है, डायल 112 के बारे में भी बताया गया अगर कोई समस्या होने पर तुरंत डायल 112 पर भी कॉल कर सकते हैं जिससे समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके सीओ मसूरी अनिल जोषी ने बताया कि मसूरी की यातायात की समस्या को लेकर वरिष्ठ नागरिकों से कई सुझाव दिए गए हैं पूर्व में वरिष्ठ नागरिक भी यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए अपना अहम योगदान निभाते थे। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिक को माल रोड पर अत्यधिक वाहनों के दबाव के कारण चलने में दिक्कत होती है ऐसे में माल रोड पर प्रतिबंधित समय पर हर प्रकार के वाहनों पर रोक लगाई गई है उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।