पहाडों की रानी मसूरी नये साल के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं होटल व्यापारियों द्वारा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई पैकेज बनाए गए हैं और होटलों में भी करीब 80 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है नये साल के जष्न को लेकर पर्यटकों की भारी भीड़ मसूरी और आसपास के क्षेत्र में पहुंचती है। शहर के विभिन्न होटलों में नए साल को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जहां बच्चों के लिए फन गेम की व्यवस्था होगी वही युवाओं के लिए बोनफायर और लाइव म्यूजिक की व्यवस्था भी की गई है वहीं पुलिस द्वारा भी नए साल के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं मसूरी पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल के जवान चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेंगे और यातायात का दबाव अधिक होने पर रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा।
मसूरी सीओ अनिल जोशी ने बताया कि नये साल के जश्न को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है मसूरी में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक्शन प्लान तैयार किये गए है मसूरी में आने जाने के मार्ग को चिन्हित किया गया है भारी भीड ओर वाहनों के अतिरिक्त दबाव को देखते हुए कई मार्ग वह वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा जिससे पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और जाम कि स्थिति पैदा ना हो। उन्होंने कहा कि नये साल को लेकर मसूरी के मुख्य चौराहों पर अतिरिक्ति पुलिस बल तैनात किया गया है। व हुड़दंगियों से निपटने के लिये भी विशेष इंतजाम किए गए है।