

मसूरी में मासोनिक लॉज बस स्टैंड पर लगातार लग रहे जाम से निपटने का बस स्टैंड पर अव्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम मसूरी नंदन कुमार के निर्देश के बाद नायब तहसीलदार विनोद तिवारी द्वारा प्रशासनिक टीम के साथ मसूरी मासोनिक बस स्टैंड पर पहुंचे और अव्यवस्थित रूप के खेड वाहनों को व्यवस्थित करने को लेकर मुख्य सड़क पर निशान लगाए गए जिससे निशान के बाहर वाहन खड़े ना हो सके वही चार बसों को खड़ा करने के लिये जगह को चिन्हित कर आरक्षित किया गया। नायब तहसीलदार विनोद तिवारी द्वारा स्थानीय लोगों और टैक्सी कर ओनर एसोसिएशन के सदस्यों को निर्देश दिए गए कि वह बेवजह गाड़ियां सड़क पर ना खड़ी करें जिससे कि जाम की स्थिति पैदा ना हो।

उन्होंने बताया कि मसूरी मेसोनिक लॉज पर बस स्टैंड होने के वहा पर बसों को खड़े होने की जगह समय पर नहीं मिल पाती है जिस वजह से अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो रही है।ऐसे में चार बसों को खड़े करने के लिए जगह को खाली करने के साथ जगह को चार बसों के लिये आरिक्षत करने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि मसूरी मोसोनिक लॉज बस स्टैंड में पार्किग और बसों के लिये जगह के साथ खात्रियों की सुविधाओं को लेकर जल्द एसडीमए मसूरी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा और उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन ना किए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।