मसूरी में सामाजिक कार्यकर्ता पंडित मनीष गौनियाल ने पत्रकार वार्ता करते हुए मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर मसूरी विधानसभा के गुनियाल गांव में बन रहे सैन्य धाम में भू माफियाओं को संरक्षण देने के साथ बडे भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है वह मसूरी में करोडों स्पये की चल रही विभिन्न योजनाओं में भी भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाया है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए पंडित मनीष गौनियाल ने कहा कि मसूरी विधानसभा में बनने वाले सैन्य धाम में भूमाफिया को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से निर्माण किया जा रहा है जबकि चमोली स्थित सवाइ गांव देवाल चमोली को शहीदों का गांव कहा जाता है वहां के लोगों द्वारा देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी गई साथ ही सैन्य धाम बनाने के लिए गांव के लोगों द्वारा भूमि उपलब्ध कराई जा रही थी लेकिन यह देश का दुर्भाग्य है कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा शहीदों के नाम पर भी राजनीति कर सैन्यधाम के निर्माण पर बडे भ्रश्टाचार का अंजाम देकर भूमाफियाओं को सरंक्षण देने का काम रि रहे है।

उन्होने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी सड़कें बदहाल स्थिति में हैं प्रदेश व केंद्र में डबल इंजन की सरकार द्वारा विकाय किये जाने को लेकर बडी बडी बाते की जा रही है जबकि पहाडों की रानी मसूरी की मालरोड के पुननिर्माण और सौदंयकरण को लेकर सात करोड स्पये खर्च किये जा रहे है परन्तु 6 महिने के बाद भी मालरोड का काम पूरा नही हो पाया जिससे मसूरी के र्प्यटनव्यवसाय बूरी तरह प्रभावित हुआ है मसूरी के छोटे बडे व्यापारियों को आर्थिक रूप् से नुकसान हुआ है। मसूरी के एकमात्र डिग्री कालेज में भी रोजगार परक विषय उपलब्ध नहीं है ऐसे में यहां के छात्र छात्राओं को अन्य शहरों में पठन-पाठन के लिए जाना पड़ता है। उन्होने कहा कि सन 2090 में शुरू हुई सीवर लाइन परियोजना 2023 तक भी पूरी नहीं हो पाई है जबकि इस योजना में लगभग 100 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की जा चुकी है और आज भी मसूरी शहर के विभिन्न स्थानों पर खुले में सीवर वह रहा है जिसका प्रभाव पर्यटन व्यवसाय पर भी पड़ रहा है ।उन्होने कहा कि पिछले चार सालों से मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर गलोगी धार के पास पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है कई बार मुख्य मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगो और र्प्यटकों को भारी परेषानियों का समाना करना पडता है परन्तु ना तो सरकार और ना ही क्षत्रिय विधायक गणेष जोषी इसओर ध्यान दे रहे है। उन्होने कहा कि उनके द्वारा क्षतिग्रस्त पहाडी के ट्रीटमेंट को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया गया लेकिन दुर्भाग्यवष डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी अब तक इस पहाड़ की स्थिति नहीं सुधरी है । उन्होने कहा कि अगर जल्द सरकार और केथ्बनेट मंत्री गणेष जोषी द्वारा सैन्यधाम के निर्माण को लेकर हो रहे भ्रश्टाचार और मसूरी की समस्याओं को लेकर जल्द कदम नही उठाया गया जो वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ सरकार और कैबिनेट मंत्री गणेष जोषी के खिलाफ प्रर्दशन कर भूखहंडताल करेगे। इस अवसर पर कीर्ति कंडारी अमर सिंह आसाराम बडोनी सुरजन कंडारी राकेश पंत विवेक कंडारी बिदरपाल सिंह पवार मुकुल कुमार दिनेश आदि मौजूद रहे।