मसूरी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कॉलेज के प्राथमिक वर्ग (अंग्रेजी माध्यम ) केजी से चौथी कक्षा तक का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रयाल एवं प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों अध्यक्ष शैलेन्द्र कर्णवाल, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल एवं श्रीमती रश्मि कर्णवाल के द्वारा माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं के द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या श्रीमती प्रसन्नता पंवार ने किया। विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट श्रीमती सुनीता ढौंडियाल ने प्रस्तुत की। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कर्णवाल ने कहा कि छोटे – छोटे छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम बहुत आकर्षक है इसी प्रकार हमें अपनी प्रतिभाओं को निखारना है। उन्होने कहा कि विद्यालय का शीतकालीन अवकाश रहेगा। अतः में सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अपनी पढ़ाई भी करते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुक अभिभावकों, प्रबंध समिति सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। अन्त मे अभिभावकों को छात्र-छात्राओं के तृतीय मासिक परीक्षा का परिणाम भी दिखाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिका, अभिभावक, पत्रकार एवं शहर के सम्मानित जन उपस्थित रहे।