

144 करोड़ों के मसूरी यमुना के जल पंपिंग योजना के तहत मसूरी शहर को 3 एमएलडी पानी मिलना शुरू हो गया है जिसके बाद मसूरी में पर्यटन सीजन में पेयजल की कमी दूर होगी। वही मसूरी शहर में यमुना नदी से पानी मिलने के बाद मसूरी की जनता में खुशी की लहर है। बता दे कि जल निगम द्वारा मसूरी यमुना नदी आने वाले पानी की टेस्टिंग सफल होने के बाद मसूरी शहर को पेयजल देना शुरू कर दिया है। यमुना पंपिंग योजना से 11.7 एमएलडी पानी प्राप्त होगा। जिसमें 9 एमएलडी पानी यमुना से तथा 2.74 एमएलडी पानी यमुना नदी के समीप बहने वाले गदेरे खीरागाड से मिलेगा। पेयजल निगम के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2033 तक मसूरी में पानी की मांग 16.12 एमएलडी प्रतिदिन हो जाएगी और पानी की उपलब्धता 19.48 एमएलडी होगी। उत्तराखंड की सबसे लंबी पेयजल योजना से यमुना से मसूरी पानी पहुंचाने की प्रक्रिया के पहले चरण में यमुना स्थित कुएं से मुख्य पंपिंग स्टेशन तक पहले पानी पहुंचाया गया। इंजीनियरों की कड़ी मेहनत के बादयमुना से 1.2 किमी ऊंचाई पर स्थित राधा भवन के टैंक में पानी पहुंच गया। महज तीन साल में 144 करोड़ की परियोजना से सफलतापूर्वक पानी चढ़ने से मसूरी को 40 साल तक पेयजल की किल्लत नहीं होगी। मसूरी पानी पहुंचाने की प्रक्रिया के पहले चरण में यमुना स्थित कुएं से मुख्य पंपिंग स्टेशन तक पहले पानी पहुंचाया गया। उसके बाद आगे के दो पंपिंग स्टेशन (आईपीएस-1 व आईपीएस-2) का ट्रायल सफल रहा। 144 करोड़ की इस योजना के तहत 18 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइनों से 1.2 किमी ऊंचाई तक पानी पहुंचाया जा रहा है।

योजना में चीफ इंजीनियर कुमाऊं सुजीत विकास, एसई डीके बंसल, एसई प्रवीन राय, ईई संदीप कश्यप, जेएस कठैत, रावत की टीम ने इस परियोजना को परवान चढ़ाने में खास योगदान दिया। पेयजल निगम के उच्च अधिकारी ने बताया कि अभी कुछ दिन इसका ट्रायल चलाया गया वह पेयजल की लगातार टेस्टींग करवाई गई व गढवाल जल संस्थान से पेयजल की रिपोर्ट सही आने के बाद शनिवार से मसूरी शहर को गढ़वाल जल संस्थान के माध्यम से मसूरी शहर को सप्लाई किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राधा भवन स्टेट में 4 .4 एमएलडी के 3 टैंक बनाये गए है वह भी एक टेक का यमुना नदी के पानी से भर दिया गया है वह मालरोड और अन्य लाइनों को पानी के माध्यम से साफ किया जा रहा है जिससे लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके। उन्होने बताया कि वर्तमान में गढ़वाल जल संस्थान को पीक सीजन में 6 एमएलडी पानी और चाहिए जिससे मसूरी में पानी का कमी ना हो जिसका लेकर शनिवार से 3 एमएलडी पानी की रोज सप्लाई देना शुरू कर दी गई है और उनको पूरी उम्मीद है कि मसूरी में पानी की कमी नही होगी। उन्होने बताया कि 144 करोड रूप्ये की लागत से 18 किमी के क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाई गई व यमुना से इसकी ऊंचाई 1.2 किमी है जिससे करीब एक लाख की आबादी को लाभ मिलेगा। मसूरी यमुना पेयजल पंपीग योजना के तहत यमुना से भेड़ियाना गांव स्थित ट्रीटमेंट प्लांट और मेन पंपिंग स्टेशन तक। उसके बाद कैंप्ची फॉल स्थित दूसरा पंपिंग स्टेशन, फिर सुरभि रिजॉर्ट स्थित पंपिंग स्टेशन और फिर मसूरी के राधा भवन स्थित पानी की टंकी तक।