मंगलवार को हैरिटेज हिमालयन कार रैली होटल वेलकम द सवाय पहुंची जहां पर मिलिट्री बैंड के साथ होटल प्रबंधन द्वारा कार रैली मं प्रतिभाग करने वाले लोगों का पारंपरिक वस्त्र देकर स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के द्वारा मसूरी में हिमालयन कार रैली का स्वागत किया। बता दे कि 10 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पद्म भूषण रस्किन बांड कार रैली को कुफरी के लिए रवाना करेंगे। बता दें नजीर हुसैन मेमोरियल रैली का आयोजन इंडियन ऑटोमोटिव रेसिंग क्लब के संस्थापक और फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष नजीर हुसैन की याद में किया जाता है। कार रैली 8 से 13 नवंबर तक चलेगी। 13 नवंबर को इस रैली का अंत होगा।


कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हिमालयन कार रैली के आयोजकों के साथ होटल वेलकम द सवाय के प्रबंधन समिति को बधाई दी। उन्होंने कहा 31 साल के बाद मसूरी में एक बार फिर हिमालयन कार रैली का आगाज हुआ है। कल प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कार रैली को कुफरी के लिए रवाना करेगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि कार रैली देश के कई हिस्सों से होते हुए मसूरी पहुंच रही है जिससे उत्तराखण्ड के प्रचार प्रसा के होगा जो पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड को फायदा देगा। उन्होने कहा कि उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है जिसका आंनद देश विदेश के लोग लेने के लिये उत्त्राखण्ड के साथ मसूरी में आते हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार उत्तराखंड के विकास के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छोटे-छोटे पर्यटक स्थलो का निर्माण कर रही है।


होटल वेलकम द सवाय की डायरेक्टर निक्की गुप्ता ने कहा कि होटल वेलकम द सवाय के लिए हिमालयन कार रैली का होस्ट करना एक बहुत बड़ा सौभाग्य की बात है ।31 साल के बाद इस कार हिमालयन कार रैली को दोबारा से शुरू किया गया है उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग के साथ रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार चंद्रकला सयाना नरेंद्र पडियार गीता कुमाई मुकेश धनाई रमेश कनौजिया आदि मौजूद थे